Welcome to the website of MS Computer Academy, Naimishpuram, Naipalapur, Near Sacred Heart School, Sitapur (U.P.), PIN 261001                 सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये - facts about sundar pichai                  पिकासा वेब एलबम से कैसे अपलोड करें फोटो                  FOSS क्या है और इसके उद्देश्य आईये जानतें है                  कंप्यूटर के बारे में 50 रोचक तथ्य - Top 50 Random Fun Facts about computer                  Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज                  कम्प्यूटर का क्रमिक विकास                  जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य                  कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?                  विंडोज में फ़ाइलों के कन्‍टेन्‍ट को सर्च कैसे करे? और यह आपके लिए जरूरी क्‍यो है?                  What Is E-Commerce In Hindi | ई-वाणिज्य क्या है !                  कंप्यूटर पर हिंदी आसानी से कैसे टाइप करें                  क्यों कई कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?                  हार्ड डिस्क के बारे में कुछ जानकारियां                  याहू के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Yahoo                  विंडोज 7 के उपयुक्‍त शॉर्टकटस् जिन्‍हे आपको याद रखने की जरुरत है                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)                 

MS COMPUTER ACADEMY



IT World Article

जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE

रिलायंस जिओ 4जी VoLTE लांच होने के बाद ज्‍यादातर लोग रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर का लाभ उठा रहे हैं, इसके तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड 4जी डाटा की फ्री सुविधा है। लेकिन जब आप जिओ से अपना नेट चलाते हैं तो आपके फोन पर VoLTE का आयकन आता है तो आखिर क्‍या है VoLTE क्‍या यह 4G सेे अलग है, आईये जानते हैं -

जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE



रिलायंस जिओ में प्रयोग की 4G VoLTE की फुलफार्म है Voice Over LTE और LTE की फुलफार्म है (Long term Evolution) जैसा कि आप जानते हैं 4 जी टेक्नोलॉजी मोबाइल टेक्नोलॉजी के चौथी पीढी यानि जनरेशन है चौथी जनरेशन इसलिये क्‍योंकि इससे पहले इसके तीन जनेरशन और भी आ चुके हैं 1जी, 2जी और 3जी।

आपके मोबाइल कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिये रिलायंस जिओ 4G में VoLTE तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है, इसमें प्रयोग की गयी LTE तकनीक मोबाइल डाटा को तेजी से ट्रांसफर करने में सक्षम है।

जब 4G लांच हुआ था तब उसमें कॉलड्राप की खामियां थी उसको और सुुधारने के लिये Voice को भी LTE के साथ जोड दिया गया और यानि आपकी काॅॅलिंग सुविधा और भी बेेहतर बना दी गयी और यह हो गया Voice Over LTE यानि VoLTE और यह तकनीक 4G में यूज की गयी थी इसलिये इसे 4G VoLTE कहा गया, जिसे रिलायंस जिओ इस्‍तेमाल कर रहा है।

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट