MS COMPUTER ACADEMY
कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण तथ्य - computer questions for competitive exams
कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं से जुडें कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जो अक्सर पूछे जाते हैं -
1 - घरेलू उपभोक्ताओें के लिये सर्वप्रथम IBM कम्पनी ने कम्प्यूटर बनाया
2 - अमेरिका में कम्प्यूटर यूजर्स की संख्या विश्व में सबसे ज्यादा है
3 - कम्प्यूटर में प्रयाेग किये जाने वाला शब्द डाटा अव्यवस्थित तथ्य है जबकि सूचना एक व्यवस्िथत डाटा है
4 - कम्प्यूटर को कार्य करने के लिये दिये गये आदेशों को कमांड कहते हैं
5 - 2 दिसम्बर प्रति वर्ष कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है
6 - प्रथम गणना मशीन का निर्माण 1682 में फ्रांस में किया गया था
7 - प्राचीन समय में आंकिक गणना करने के लिये अबेकस का प्रयोग किया जाता था जिसका अविष्कार प्राचीन बेबीलोन में हुआ था
8 - 1890 में अमेरिकी जनगणना में पहली बार विघुत चलित यंञ का प्रयोग किया गया था, जिसका नाम सेंसस टेबुलेटर था
9 - 1970 में इंटेल कम्पनी दवारा पहली बार एक चिप बनाई गई जिसका नाम इंटेल-4004 था, इसी चिप से छोटे आकार के कम्प्यूटर बनाना संभव हुआ
10 - युनिवैक पहला कम्प्यूटर था जिसका प्रयोग व्यापारिक उपयोग और अन्य सामान्य कार्य हेतु किया गया